आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि Demat Account Kaise Khole 2024 जब कभी हम और आप Share Market के बारे में सुनते है तब हम सोचते है कि हम भी शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगायें? आज कल हर कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में हिस्सेदारी खरीद कर पैसा कमाना चाहते है लेकिन Share Market में पैसा Invest करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि Online Demat Account Kaise Khole ऐसे में आपको एक Demat Account खुलवाना होगा
शेयर मार्केट में हाल ही के कुछ वर्षो में काफी वृद्धि देखने को मिली है भारत में आब अधिकांश लोग शेयर मार्केट में दिलचस्वी ले रहे है इसिलिए भारत में पिछले 1 या 2 वर्षो से Demat Account खुलवाने की काफी मांग बढ़ गई है यदि आपने अभी तक Demat Account नही खुलवाया है तो सबसे पहले आप Demat Account खुलवा लीजिये Demat Account कैसे खोलना है आज के इस लेख में बात करेंगे
Demat Account कौन लोग खोल सकते है?
शेयर मार्केट में पैसा invest करने के लिए आपके पास एक Demat Account होना चाहिए ऐसे में यह सवाल उठता है कि Demat Account कौन- कौन खोल सकते है Demat Account खोलने के लिए आप के पास क्या पात्रता (Eligibility) होनी चाहिए तो चालिए Eligibility की बात करते है
Demat Account खुलवाने के लिए आपको भारत का निवासी होना अनिवार्य है यदि कोई किसी दूसरे देश से भारत कमाने के लिए आता है तो वह व्यक्ति Demat Account नही खोल सकता है|
वैसे तो जो भी व्यक्ति Demat Account खुलवाना चाहते है उस की उम्र कम से कम 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए अन्यथा आपका Demat Account नही खुल पायेगा
यह भी पढ़े:
Demat Account Kaise Khole
अगर आप भी जानना चाहते है कि Demat Account Kaise Khole तो आपको बता दूँ कि देश भर में Demat Account खोलने के लिए आपको कई Stock Broker मिल जायेंगे यहाँ से आप Demat Account खुलवाने के लिए अपने आवश्कता के अनुसार स्टॉक ब्रोकर का चुनाव कर सकते है अब बात आती है कि Stock Broker कहा से चुने आपको सबसे पहले कोई एक Apps Download करना है अपने इच्छा के अनुसार select कर सकते है जैसे- Angle One, Moti Lal Oswal, Share Khan या Upstock जैसे किसी भी Apps का इस्तेमाल कर सकते है जो Company आपको सस्ती ब्रोक्रेज प्रदान करती हो और मार्केट में उस Apps की काफी Demand और Brand भी हो
अब आप Demat Account दो तरह से खोल सकते है जिसमे से आज हम करेंगे Online Demat Account Kaise Khole चालिए एक नजर डालते है कि Online और Ofline का क्या proses है
- ऑनलाइन (online)
- ऑफलाइन (Offline)
Online Demat Account Kaise Khole
शेयर मार्केट online Trading या investing करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए कि Online Demat Account Kaise Khole 2025 मार्केट में बहुत सारे ब्रोकर आपको ऑनलाइन Demat Account खोलने की सुविधा प्रदान करते है आप अपने Choice के हिसाब से ऊपर दिए गए किसी एक Apps का इस्तेमाल कर सकते है ये सभी Apps पूर्ण रूप से सुराछित है इस App के द्वारा आपके साथ कोई फ्राड नही किया जायेगा बस आपको ये सब प्रूफ भरना है जो निचे दर्शाया गया है
- आपको सबसे पहले अपने चुने हुए Apps को open करना है Demat Account खोलने के लिए या आपका पहला कदम होगा
- अब आपको अपना जरुरी Document जो इस Apps में माँगा जाता है वो आपको भरना है जैसे- आपका Name हो गया, Phone Number हो गया, Aadhar Card हो गया, Pan Card हो गया,एक Passport Size Photo और आपका Saving Account को भरना होगा
- अब आपको सारा प्रूफ भरने के बाद Submit कर देना है submit करने के बाद आपके Number पर एक OTP Send किया जायेगा इस OTP को भरने के बाद Submit कर देना है
- अब आपका पूरा Document सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया जायेगा और इसे NSDL की Official Website पर e-sign के लिए भेज दिया जायेगा
- अब आपके द्वारा भेजे गए Document का सफलतापूर्वक प्राप्त करके आपका Demat Account Open कर दिया जायेगा|
Demat Account खोलने के लिए फीस?
अब आपके मन में एक सवाल आया होगा कि Demat Account खोलने के लिए कितनी फीस लगती है तो आपको इस के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त होना चाहिए कि ऐसे कई स्टॉकब्रोकर मार्केट में मौजूद है जो आपका फ्री में Demat Account खोलते है और कुछ ऐसे Stock Broker है जो आप से 200 या 500 सौ रुपये तक का चार्ज करते है
ऐसे कई Apps मार्केट में उपलब्ध है जो अपने customer को Free में Demat Account खोलने की service Provide करते है लेकिन जब आप Demat Account खोलते है और Trading या Investing करना शुरु करते है तब इस Condition में आप से हर Trad पर 20 रुपये या कुछ Present (%) आप से Charge किया जायेगा
अंतिम शब्द:
इस आर्टिकल में हमने आपको पूर्ण रूप से समझाने का प्रयास किया है कि Demat Account Kaise Khole और Demat Account कौन लोग खोल सकते है, Online Demat Account Kaise Khole 2025 और साथ ही साथ यह भी बताने का प्रयास किया है कि Demat Account खोलने के लिए कितना फीस लगता है तो आप से आशा करता हूँ कि हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा और Demat Account खोलने में मदद मिली होगी तो दोस्तों इस आर्टिकल के बारे में अपने दोस्तों को जरुर Share करके बतायें
I learned a lot from your blog and most of all thank you for explaining in such a beautiful way.