आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि IPO Me Invest Kaise Kare अगर आप भी शेयर मार्केट में पहले से invest कर रहें है या अभी invest करने की सोंच रहें है तो सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि IPO Kya Hai और company IPO कैसे निकालती है ऐसे बहुत सारे सवालों के बारे में आपको पूर्ण रूप से जानकारी होना चाहिए यदि आपको नही पता है कि आईपीओ से कमाई कैसे होती है तो इस आर्टिकल में हम आपको आईपीओ के बारे में पूरा विस्तार से बताने वाले है तो दोस्तों इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े
आपको शेयर मार्केट में उतरने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है कि आप जिस कम्पनी का IPO करीदना चाहते है वो कम्पनी इस पैसे का इस्तेमाल कहाँ करती है कहीं यह कम्पनी लोगों से फंड लेकर अपना कर्ज तो नही चुका रही है इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही किसी company के ipo में शेयर खरीदें और निवेश करते समय सावधानी जरुर बरतें
आईपीओ क्या है?
IPO का मतलब होता है (Initial public offering) किसी प्राइवेट कम्पनी द्वारा फंड इकात्रित करने के लिए शेयर मार्केट आईपीओ लाया जाता है जब कम्पनी को फंड की आवश्कता होती है तो यह कम्पनी शेयर मार्केट में listed होकर प्राइवेट कम्पनी को पब्लिक कम्पनी में बदलती है आईपीओ से जो फंड प्राप्त होता है उसे कम्पनी अपने हिसाब से खर्च करती है या तो कर्ज चुकाने के लिए किया जाता है या फिर बिज़नस बढ़ाने के लिए किया जाये इस के बदले आपको हिस्सेदारी दे दी जाएगी
यह भी पढ़ें
- Demat Account Kaise Khole पूरी जानकारी हिंदी में 2022
- Demat Account Kya Hota Hai | डीमैट खाता के लाभ
IPO Me Invest Kaise Kare
अगर आप भी सोंच रहें है कि IPO Me Invest Kaise Kare तो सबसे पहले आपके पास एक डीमेट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए आप ये दोनों अकाउंट ऑनलाइन या किसी बैंक से खुलवा सकते है जैसे- HDFC Security, ICICI Security या Axis Bank के किसी भी ब्रोकर से Demat या Trading Account खुलवा सकते है
कोई भी कम्पनी IPO निकलने से पहले 4 से 5 दिन का समय तय करती है इतनी ही दिनों में कम्पनी के शेयर को लोग खरीद सकते है कम्पनी द्वारा निकले गए आईपीओ को आप लॉट में खरीद सकते है चाहें उसकी price 5,10,20,30,40,50 या इससे भी अधिक हो सकता है|
IPO में कंपनी के शेयर नहीं बिकते हैं तो क्या होगा?
जैसे कंपनी अपना बिज़नस बड़ा करने के लिए अगर IPO लाती है और शेयर मार्केट में उस शेयर को कोई नही खरीदता है लोगो को लगता है कि कंपनी अच्छी नही है इस कंपनी पर कर्ज है तो इस condition में वह कंपनी अपना IPO वापस ले सकती है यह मईने नही रखता है कि उस कंपनी के कितने शेयर बिके है
कंपनी के कारोबार बारे में जानें
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के कारोबार और उसके विस्तार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जैसे कि कंपनी किस सेक्टर से सम्बंधित है, उस सेक्टर में कंपनी की स्थिति क्या है, उस कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी कितनी है, वह कंपनी कितना प्रोडक्ट तैयार करती है, उसका विस्तार कितना है, वह कंपनी 1 साल में कितना लाभ कमाती है, किसी संकट से निपटने के लिए कंपनी में कितना दम है इस सभी फैक्टर्स पर ध्यान देना बहुत जरुरी होता है इन सब के आधार पर कंपनी का भविष्य तय किया जा सकता है
अंतिम शब्द:
आज के इस आर्टिकल में हम ने आपको बताया है कि आईपीओ क्या है और आईपीओ में इन्वेस्ट कैसे करें तो आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा शेयर मार्केट से related यदि आपका कोई सवाल है तो हमें comment box में पूछ सकते है और शेयर मार्केट के बारे में जानने के लिए हमारे इस Website AnilTechYT.in पर daily visit करते रहें धन्यवाद…